“बिहारी लड़के की ऑस्ट्रेलियाई लड़की से शादी;इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हुआ प्यार
“बिहार :मुजफ्फरपुर.होली के एक दिन पहले मुजफ्फरपुर के इंजीनियर आलोक ने बुधवार रात पटना के एक मैरिज हॉल में ऑस्ट्रेलिया की लिव सिंड्रॉफ से शादी की है। हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी का वीडियो सामने आया है। शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए लिव के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया से पटना आए थे।
आलोक और लिव की मुलाकात पढ़ाई के दौरान ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने अपने माता-पिता को रिलेशन की जानकारी दी। फिर दोनों घरवाले शादी के लिए मंजूरी दी।
आलोक के पिता पेशे से किसान हैं
आलोक मुजफ्फरपुर के पताही के रहने वाले हैं। उनके पिता रतन ठाकुर पेशे से किसान हैं। शादी में शामिल आलोक के दोस्त उत्सव कुमार ने बताया- ‘आलोक 4 साल पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया की रहने वाली लिव सिंड्रॉफ से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।’
शादी में लिव के पिता रिक सिंड्राफ और मां एंड्रिया भी शामिल हुईं।
उत्सव कुमार ने बताया- ‘पढ़ाई पूरी करने के बाद आलोक जॉब करने लगे। फिर आलोक ने लिव के सामने शादी का प्रपोजल रखा, जिसे लिव ने स्वीकार कर ली। फिर दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।’शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें लिव हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक आलोक ने लिव को रिंग पहचाया।
जल्द आलोक और लिव लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया
आलोक और लिव शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। आलोक अपने माता-पिता का इकलौते बेटे हैं। आलोक के पिता रतन कुमार ठाकुर ने बताया कि ‘बेटे ने शादी के बारे में बताया तो मैं तैयार हो गया। बस मैंने यही शर्त रखी थी कि शादी बिहार में ही होगी।’उन्होंने बताया कि ‘लिव के घरवालों की ओर से बिहार में शादी करने की मंजूरी दी तो मैं शादी की तैयारी शुरू कर दी। फिर पटना में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई।’शादी के बाद आलोक और लिव जल्द ही ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
