दलसिंहसराय:रामजानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में 4 चोर के साथ सीता जी की मूर्ति बरामद
दलसिंहसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते माह रामजानकी ठाकुरबाड़ी वाजिदपुर गादो मंदीर से श्री राम,माँ जानकी एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली थी.जिसके संबंध मे मंदिर के पूजारी जितेन्द्र कुमार झा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
इसे लेकर पुलिस ने माँ सीता की मूर्ति के साथ चार चोर को पकड़ा है. इस संबंध में दलसिंहसराय थाना में प्रेस को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया की मूर्ति चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त कुल 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा कांड में चुराई गई एक अष्टधातु की मुर्ति को भी बरामद कर लिया गया है.शेष मूर्ति को बरामद करने के लिए एवं कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.
बरामदगी में कांड में चुराई गई एक अष्टधातु की मूर्ति,अपराधकर्मियो का 02 मोबाईल,घटना में प्रयुक्त एक चार चक्का ग्रे कार बरामद किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनोद कुमार पे० स्व० गंगा साह सा० थाना-ब्रहमपुरा,नजरूल अमीन उर्फ राजू पे० नसरूल अमीन सा० शादापुर वार्ड नं0-33 थाना काजी मोहम्मदपुर,मो० फिरोज पे० स्व० खलील रहमान सा० बनारस बैंक चौक कमरा थाना सिकंदरपुर,मो० सलाउद्दीन पे० मो० राजू सा० सैययद् कॉलीन थाना मिठनपुरा,सभी जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे.छापामारी दल में पु०नि० इरशाद आलम, थानाध्यक्ष दलसिंहसराय पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, दलसिंहसराय थाना,पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह, दलसिंहसराय थाना,पु०अ०नि० अमित कुमार, डी०आई०यू० शाखा, समस्तीपुर,अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० अन्नु सिंह, दलसिंहसराय थाना सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.