खूब उड़े रंग व गुलाल, फाग गायक कलाकारों को रालोमो नेता प्रशांत पंकज ने किया सम्मानित
दलसिंहसराय,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज के रामपुर जलालपुर निवास स्थित “महतोजी का दालान” परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न गांव से आये फगुआ गायक कलाकारों की अलग अलग टीम ने एक से बढ़ एक पारंपरिक होली गीत एवं जोगीरा गाकर माहौल को होली के रंगों में सराबोर कर दिया.
जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया गया.वहीं समारोह में आये अतिथियों, ग्रामीणों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं का स्वागत रालोमो नेता प्रशांत पंकज ने गुलाल लगाकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा सभी को साथ लेकर चलती है.इस पार्टी में कोई बड़ा कोई छोटा नहीं है. हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं और वे जो कहते हैं वे करते हैं.
प्रशांत पंकज ने कहा कि होली आपसी भाईचारे एवं विश्व बंधुत्व को बढ़ाने का त्योहार है.इस दिन हम अपने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं.उन्होंने कहा कि होली रंगो, उमंगो, खुशहाली और मस्ती का पर्व है.होली जीवन से सभी दुखों, निराशाओं, चिंताओं, कष्टों, रोगों तथा पीड़ाओं को दूर भगाकर आनंद के सागर में डूबे देने वाला त्यौहार है.इस समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया जिनका स्वागत अर्चना पंकज ने उन्हें गुलाल लगाकर किया.मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती, प्रखण्ड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, जदयू नेत्री शकुंतला वर्मा, शशिरंजन, कमला कांत राय, विजय शंकर पोद्दार, अरविन्द कुशवाहा, महेश कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश चौधरी, संजय कुमार महतो, देवेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यासागर यादव, विमला देवी, सुशीला देवी सहित अन्य लोग थे.