“समस्तीपुर:7 दिन से लापता युवक का शव नदी से मिला: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
समस्तीपुर के विभूतिपुर में एक युवक का शव सड़ी-गली हालत में मिला है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर-14 निवासी कन्हैया कुमार उर्फ राजीत कुमार (21) के रूप में हुई है। कन्हैया 5 मार्च को अपने भाई चंदन की शादी की देखा-सुनी के बाद से लापता था।
कन्हैया तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी का काम करता था। घर से मात्र 200 मीटर दूर एक गड्ढे के पास उसकी चप्पल मिली थी। मंगलवार को जब एक किसान खेत की सिंचाई के लिए पंपसेट से पानी निकाल रहा था, तब उसे भीड़ी जबरैला चौर स्थित गड्ढे में शव दिखाई दिया। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की मां कृष्णा देवी और भाई राजू का कहना है कि कन्हैया को तैरना आता था। वह बुढ़ी गंडक नदी को भी तैरकर पार कर लेता था। भाई राजू ने बताया कि घटनास्थल पर कई पैरों के निशान मिले हैं, जो संदेह को और गहरा करते हैं।थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।