Wednesday, March 12, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatnaSamastipur

“दो और होली स्पेशल ट्रेनें,होली पर रेलवे का झारखंड, यूपी और बंगाल के यात्रियों को तोहफा, देखें टाइम-टेबल

Holi Special Train 2025: देवघर-होली में ट्रेन से घर लौटना या फिर वापसी दोनों मुश्किल हो गया है. अधिकतर सीटें फुल हैं. लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल और कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.

लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13 मार्च से

05060 लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13 मार्च, 20 मार्च और 27 मार्च को लालकुआं से 13.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 05059 कोलकाता-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 15 मार्च, 22 मार्च और 29 मार्च को कोलकाता से 5.00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 15.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10 मार्च से

04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल होली स्पेशल कोलकाता से 10.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11.03.2025 से 01.04.2025 के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!