“समस्तीपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा के नए परिसर का हुआ उद्घाटन
समस्तीपुर.बैंक ऑफ बड़ौदा की समस्तीपुर शाखा के नए परिसर भूतल, अमीरगंज, वार्ड नंबर 33, आज़ाद चौक, ताज मस्जिद के सामने, ताजपुर रोड में भव्य उद्घाटन हुआ।
इसका उद्घाटन उप महाप्रबंधक बिजय कुमार झा और क्षेत्रीय प्रमुख राजीव कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर बैंक के सम्मानित ग्राहक बिनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार झा, मनोज ठाकुर, मो. आरिफ़, सत्रैद बसरुल हपर्नेन समेत कई लोग मौजूद रहे। मुख्य प्रबंधक विकसित कुमार ने बताया कि अब इस शाखा में लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।