Monday, March 10, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 101 मातृ शक्तियों को किया गया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे RIMMI TV ने 101 मातृ शक्तियों को सम्मानित किया…
दलसिंहसराय(एस एन बी) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति के सम्मान में एन एच 28 अवस्थित सेलिब्रेशन रिसोर्ट में राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का उदघाटन सुजाता जगदीश (प्राचार्य सेंट स्टीफेंस स्कूल),स्वेता भारती (मिस इंडिया) ,डा सुनीता कुशवाहा( निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र लादा) ,सुनीता शर्मा (जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27), हेमलता कुमारी (जिला परिषद सदस्य), डा.मीरा कुमारी, अंकिता सोनी,रीना राय( जिला पार्षद विभूतिपूर्), डा.अनामिका देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आये हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबलियत का परचम लहराने वाली 101 मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया l

 

 

आगत सभी अतिथियों को रिम्मी टी वी के संस्थापक रंजीत रजक द्वारा मिथिला परम्परा के अनुसार पाग , माला एवम चादर से सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम को लोक गायिका सुप्रिया पंडित,अरवशी, निधि,सुनिधि,सुप्रिया, डांस होलिक ग्रुप के अनिका टुटेजा ने अपनी रंगा रंग प्रस्तुति से सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया lमंच संचालन अक्षय कुमार अक्ष एबं पूनम कुमारी ने किया l धन्यवाद उत्सव जायसवाल द्वारा किया गया ।

कार्य क्रम को सफल बनाने में सज्जन , प्रकाश , अतुल , लवली , अनिकेत , प्रणव कुमार, रत्नेश कुमार, दीपक , संजय , रश्मि, निवेदिता रश्मि, रजनीश चौधरी, अंजार जी व सुदर्शन चौधरी आदि का अभुतपूर्व योगदान रहा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!