दुल्हन के घरवालों ने तोड़ी शादी तो सदमे में मां को आया हार्ट अटैक,सात फेरे से पहले दूल्हे की प्रेमिका का हंगामा
मुजफ्फरपुर में शादी से ठीक पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ शादी रोकने पहुंच गई. गरीबस्थान रोड स्थित एक मैरिज हॉल में गुरुवार को हुए इस हंगामे के बाद दुल्हन के घरवालों ने शादी तोड़ दी. जिससे दूल्हे की मां सदमे में आ गईं और उन्हें हार्ट अटैक आ गया.
“मैं यह शादी नहीं होने दूंगी!”
शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, तभी दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ शादी रोकने पहुंच गई. महिला ने दुल्हन के पिता को बताया कि उनका दामाद बनने वाला लड़का पहले से ही उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में है और वह यह शादी नहीं होने देगी. यह सुनते ही समारोह में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस भी पहुंची, फिर भी नहीं रुका बवाल
शादी में हंगामा बढ़ता देख लड़के पक्ष के लोगों ने नगर थाना पुलिस की डायल 112 टीम को बुला लिया. पुलिस ने प्रेमिका से कहा कि अगर वह शादी करना चाहती है तो करे या फिर थाने में शिकायत दर्ज कराए. लेकिन लड़की और उसकी मां ने शिकायत से इनकार कर दिया. उनका एक ही दावा था कि यह शादी नहीं होने देंगे.
दुल्हन के परिवार ने तोड़ी शादी, मां हुई बेहोश
इधर, पूरे विवाद को देखकर दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “हम अपनी बेटी की शादी ऐसे लड़के से नहीं कर सकते, जिसकी पहले से ही किसी और से नजदीकियां रही हैं.” शादी टूटने की खबर जैसे ही लड़के की मां तक पहुंची, उन्हें सदमे में हार्ट अटैक आ गया. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
शादी के मंडप में धोखा
मुजफ्फरपुर की इस घटना ने शादी समारोहों में होने वाले ड्रामे की सारी हदें पार कर दीं. एक तरफ दूल्हे की प्रेमिका अपने हक की लड़ाई लड़ रही थी, तो दूसरी ओर दुल्हन का परिवार अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित था. अंत में, शादी टूट गई, परिवारों में तनाव बढ़ गया और मामला थाने तक पहुंचने के बावजूद हल नहीं हो सका.