“पटना में कलेक्ट्रेट घाट पर रिल्स बना रहे दो युवक गंगा में डूबे,हुई मौत
पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट पर रविवार को रिल्स बनाने के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूब गये. एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे खोजबीन कर दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया. मृत दोनों युवकों की पहचान आमिर और हसनुल बन्ना के रूप में हुई है. दोनों सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज के रहने वाले थे. दोनों ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी के अनुसार चार दोस्त दोपहर 1 से 1:30 बजे कलेक्ट्रेट घाट पहुंचे थे. इनमें से आमिर और हसनुल बन्ना गंगा नदी में नहा रहे थे, जबकि पानी के अंदर तीसरा दोस्त वीडियो बना रहा था और चौथा किनारे बैठा था. रील्स बनाने के दौरान आमिर व बन्ना गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. मौके पर मौजूद नाविक ने एक युवक को बांस फेंक कर बचा लिया, लेकिन आमिर और बन्ना की डूबने से मौत हो गयी.
रमजान के मौके पर छाया मातम, परिवार ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दोनों युवकों के परिजन पहुंचे. जैसे ही दोनों के शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला गया, परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे. करीब दो घंटे की खोजबी के बाद दोनों के शव बरामद हुए. परिजनों ने लिखित में पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुजारिश की, जिसके बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिये. मालूम हो कि 26 फरवरी को भी इसी घाट पर बड़ा हादसा हुआ था. उस दिन नौ युवक डूबने लगे थे, जिनमें चार युवकों को बचा लिया गया था, जबकि पांच की मौत हो गयी थी.