समस्तीपुर-दलसिंहसराय के बीच बीएसएफ जवान को चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर लूटने के आरोप में गिरफ्तार
समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के समस्तीपुर-दलसिंहसराय के बीच बीएसएफ जवान को चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर लूटने के मामले में रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर और थावे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के महाराज जी पोखर वार्ड नं 39 निवासी मो. आसिफ और इसी मोहल्ले के महताब आलम के अलावा कांटी थाना क्षेत्र के साइन वार्ड पांच के सादरे आलम के रूप में हुई है.
रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी की रात अमृतसर से जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से बीएसएफ का जवान शंकर रावत को ट्रेन में ही महताब और सदरे आलम ने चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया. मौके पर थाना अध्यक्ष बी आलोक आदि थे.