दलसिंहसराय:होली मे पूर्ण रूपेण डीजे रहेगी प्रतिबंधित,शांतिपूर्ण मनाए होली
दलसिंहसराय। होली को लेकर दलसिंहसराय थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम की अध्यक्षता में हुई। सीओ हर्ष , बीडीओ राजीव कुमार के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की मौजूदगी में हुई । बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से होली की त्योहार मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्र के पौराणिक भाईचारा और मेल-मिलाप को हर हाल में कायम रखने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया
थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि रंगों एवं भाईचारे का त्योहार होली को आपसी मेलजोल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनावें।
होलिका दहन और होली के दिन हुड़दंग ना करें, जबरन व बिना मन मर्जी किसी पर रंग ना फेंक। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और अफवाह फैलाने वाले को चिंहित कर प्रशासन को सुचित करें। साथ ही होली के दिन डीजे पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा। वही डीजे बजाने पर पकरे जाने कानूनी कार्य वाही की जायेगी। इसके अलावे सभी क्षेत्रों में होली को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जायेगा। शराब और शराबियो पर विशेष नजर रहेगी।
वही सीओ हर्ष ने कहां की प्रशासन आप लोगों के साथ है। आपसी सोहार्द में होली का पर्व मनाए। अफवाहों पर ध्यान न दे। मौके पर दरोगा सुबोध कुमार, राजेश कुमार, बीजेपी नेता अनिल सिंह, सत्य नारायण सिंह, महिला नेत्री नीलम देवी, अर्जुन राय, सहित सभी जन प्रतिनिधि मौजूद थे।