दलसिंहसराय:लर्निंग फेस्टिवल-4 का समारोहपूर्वक प्रदर्शन,छात्रों ने पेंटिंग, नाटक और बोर्ड गेम का निर्माण किया गया
दलसिंहसराय,स्थानीय कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में क्षमतालय फाउंडेशन एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में 2024-25 का अंतिम लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन तीन मार्च से आठ मार्च तक किया गया.जिसका समारोहपूर्वक समापन शनिवार को बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया.इस बार पांच स्टूडियो विज्ञान,साहित्य, पेंटिंग,नाटक और बोर्ड गेम का निर्माण किया गया था.आठवी की छात्रा सिमरन का मधुबनी पेंटिंग,सातवी की छात्रा माही का साइंस प्रोजेक्ट,आठवी का छात्र सहजेब का बोर्ड गेम काफी रोचक था.छात्राओं द्वारा दो नाटक बाल विवाह का दुष्प्रभाव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मंचन से आये हुए अभिभावकगण काफी भावुक हो गए.
कार्यक्रम के बीच में विशिष्ट शिक्षक संतोष पाठक का गीत एक राधा एक मीरा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अंजनी कुमार ने किया.इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने संबोधित करते हुए बच्चों के स्वाध्याय एवं गृह कार्य पर जोर देने का आह्वान किया.साथ ही लर्निंग फेस्टिवल के महत्व के बारे में बताया.
इस अवसर पर क्षमतालय फाउंडेशन से स्वेता सुमन,ज्योति, प्रीति शर्मा, स्वेता कुमारी, शिक्षक राहुल कुमार, सुजाता कुमारी, शिक्षा सेविका अर्चना-1, रेखा, अर्चना-2, मनोज कुमार ठाकुर, वी एस एस की सचिव स्वीटी कुमारी, सदस्य कंचन देवी अभिभावक संजय कुमार,रंजू देवी,प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं व अन्य उपस्थित थे.