“समस्तीपुर रेल मंडल का पूरा कमांड महिलाओं के हाथ:ट्रेनों का परिचालन कर रही लेडीज
“समस्तीपुर :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल का पूरा कमांड महिलाओं के हाथ में दिया गया है। आज पूरे दिन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है, टिकट काउंटर से लेकर सफाई कर्मी और ट्रेन परिचालन महिलाएं कर रही हैं।
जंक्शन से ट्रेन नम्बर 13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी का परिचालन लोको पायलट अर्चना रानी और सहायक लोको पायलट कंचन कुमारी सहित ट्रेन गार्ड कुमारी ऋतु ने की। इस दौरान महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला।
हर दिन मिलना चाहिए महिलाओं को ऐसा सम्मान
लोको पायलट कंचन कुमारी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज के दिन का पूरा कमांड महिलाओं को दिया गया है। वैसे तो मैं ट्रेन चलाती ही हूं लेकिन आज मुझे बेहद खुशी हो रही है क्योंकि मेरे अलावा कई ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्हें पहली बार मौका मिला है।
हालांकि जिस तरीके से आज महिलाओं को अधिकार दिया गया है, वैसे ही हर रोज घर हो या बाहर उन्हें सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए।
महिलाओं के हाथ में कमांड देखकर बेहद खुशी
लोको पायलट अर्चना रानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मिल रहे इस सम्मान को लेकर काफी खुश हूं, वैसे तो मैं हमेशा लोगों को यात्रा करवाती हूं लेकिन आज के दिन रेल मंडल की पूरी कमांड महिलाओं के हाथ में देखकर बेहद खुशी मिल रही है।मेरा मानना है कि आज के समय में महिलाएं जिस भी क्षेत्र में हैं वहां आगे बढ़कर काम कर रही हैं। आज के समय में वो पुरुषों से कंधा मिलकर चल रही है।
महिलाओं को मिली समस्तीपुर जंक्शन की जिम्मेदारी
बता दें कि समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेनों के परिचालन से लेकर टिकट काटने, टिकट चेकिंग भी महिलाएं ही कर रही हैं। इस मौके पर हर छोटी-बड़ी भूमिका में महिला ही दिखाई दे रही हैं। रेलवे सुरक्षा बल, गार्ड, टीटीई, सिक्योरिटी चेक, टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, कंट्रोल रूम तक की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है।