“समस्तीपुर:सड़क हादसे में दो लोगों की मौत:अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई बाइक
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के रोसड़ा- कुशेश्वर स्थान सड़क पर शुम्भा गांव के नजदीक शुक्रवार रात हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई। इस घटना में मौके पर ही रात एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरे युवा की मौत शनिवार दोपहर दरभंगा डीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई। जबकि एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है।
अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई थी बाइक
मृतक की पहचान मिल्की गाव निवासी दुर्गी चौपाल के पुत्र नीरज चौपाल और उसी गांव के सतो महतो के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान भी मिल्की गांव के ही संजय राय के पुत्र रूपक कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर परिजन ने बताया कि तीनों युवक अपने किसी साथी को रोसड़ा स्टेशन छोड़कर लौट रहे थे।इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर शुम्भा गांव के निकट गजबोर में एक बाउंड्री वाल से टकरा गई।
टक्कर इतना जोरदार था कि इस दुर्घटना में एक बाइक सवार नीरज चौपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल विक्रम कुमार का डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इसी बाइक पर सवार रूपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में किया जा रहा है।
क्या बोली पुलिस
इधर सिंघिया थाना अध्यक्ष का बताना है कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी जबकि दूसरे का इलाज डीएमसीएच में चल रहा था जहां शनिवार को हो गई है डीएमसीएच में ही सबका पोस्टमार्टम कराया गया है घटना को लेकर अभी आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।