“बेगूसराय ने समस्तीपुर को 173 रनों से हराया:BCA सीनियर वनडे का चल रहा है मुकाबला
बेगूसराय.बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान में आयोजित किए जा रहे बीसीए सीनियर वनडे हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन मैच में आज का मुकाबला बेगूसराय और समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय ने समस्तीपुर को 173 रनों से पराजित कर दिया है।
मैच के शुरुआत में समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से निशित ने नवाद 124 रन, पृथ्वी राज ने 86 रन एवं युवराज ने 71 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए समस्तीपुर के पूज्जवल एवं आदर्श ने 2-2 विकेट लिए।
अतुल प्रकाश ने 2 विकेट झटके
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। समस्तीपुर की ओर से पूज्जवल ने 70 रन और मो. आलम ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी करते बेगूसराय की ओर से अनिकेत झा और अभिषेक झा ने 3-3 विकेट तथा अतुल प्रकाश ने 2 विकेट और आयुष पासवान ने 1 विकेट लिए।
शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बेगूसराय के निशित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, ललन कुमार, जितेन्द्र कुमार एवं नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मैच के मुख्य अंपायर तैयब हसन एवं दिलीप झा तथा ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार एवं ऑफलाइन स्कोरर विश्वजीत थे।