दलसिंहसराय:अवैध रूप से विधुत उर्जा का उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज
दलसिंहसराय,कनीय अभियंता विद्युत विभाग दलसिंहसराय सचिन के नेतृत्व में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इस दौरान एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिद्युत उर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया.जेई ने बताया कि बम्बेया हरलाल वार्ड ३ गांव के चन्द्रवली महतो को विधुत उर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया है.उनके यहां अवैध रूप से मीटर लगाकर चोरी की जा रही थी.
जिससे विभाग को 26427 हजार रुपये की क्षति हुई है.जेई ने उपभोक्ता के विरूद्ध दलसिंहसराय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.मौके पर विभाग के रतन कुमार करण,रजनी कांत,श्रवंन कुमार शर्मा मौजूद थे.