“संदिग्ध हालत में युवक की मौत, विरोध में NH-28 जाम: परिजन बोलें- हत्या को आत्महत्या बता रही है पुलिस
बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र छोटू कुमार (22) की गोली लगने से मौत के बाद शव आते ही आक्रोशित लोगों ने पिपरा पटेल चौक के समीप NH-28 को जामकर जमकर हंगामा किया। करीब 2 घंटे तक जाम के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को खत्म कराया है।
सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में 5 मार्च की दोपहर उपेन्द्र यादव के पुत्र छोटू कुमार को गांव के ही मनीष कुमार और उसके साथियों ने गोली मार दी थी, जिसकी कल देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे बरौनी थाना के दरोगा पप्पू कुमार द्वारा इसे आत्महत्या की भी बात कही जा रही है। इसी से नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया। स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
2 घंटे के बाद हटा जाम
बाद में सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन बरौनी, फुलवरिया, जीरोमाइल, चकिया एवं एफसीआई सहित अन्य थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके कारण करीब 2 घंटे के जाम के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खत्म कराया।
मृतक के भाई ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। दरोगा द्वारा हत्या को आत्महत्या कहा जा रहा है। जबकि सच्चाई है कि उसकी भाई की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर जाम को खत्म कराया गया तथा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।