Friday, March 14, 2025
Patna

“जनहित एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौत: हाजीपुर-बरौनी रेल लाइन की घटना

वैशाली में हाजीपुर-बरौनी रेल लाइन पर अक्षयवट राय स्टेशन से आगे मुसहरी ढाला के पास जनहित एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की उम्र लगभग 48 साल बताई गई। घटना सुबह करीब 10:11 बजे की है। जनहित एक्सप्रेस हाजीपुर की तरफ से आ रही थी। इस दौरान महिला ट्रेन के सामने आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला का सर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गेट मैन को दी। गेट मैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को इस बारे में बताया। सूचना मिलते ही बरांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बिदुपुर पुलिस को भी सूचित किया। बिदुपुर थाना से एसआई रमाकांत सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने शव को पटरी से हटा दिया।

एसआई रमाकांत सिंह ने बताया कि मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। चूंकि यह घटना रेलवे लाइन पर हुई है और ट्रेन से कटने से मौत हुई है। इसलिए यह मामला आरपीएफ के अधिकार क्षेत्र में आता है। आरपीएफ को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!