दलसिंहसराय:बाईक सवार ने राजद के पंचायत अध्यक्ष को मारा धक्का,हुई मौत
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एस एच 88 मालपुर चौक के पास बाईक सवार शिक्षक ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया.जिसमें साईकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए.ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान राजद के पंचायत अध्यक्ष मालपुर पुरवारी पट्टी वार्ड 3 निवासी स्व. परमेश्वर पासवान के पुत्र लक्ष्मी पासवान (61) के रूप में हुई है.
सुचना पर अस्पताल पहुँचे स्वजनों ने बताया की वह घर से साईकिल पर निकले थे.तभी तेज रफ्तार में आरहे एक बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया.जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.बाईक चालक पेशे से एक शिक्षक है. वह बाईक छोड़ कर फरार हो गए.वही अस्पताल में लक्ष्मी पासवान को मृत घोषित किया गया.अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई.
घरवालों का रो रो कर बुरा हाल था.वही राजद के मो. जाबिर, राज दीपक, चंदन प्रसाद, नंद किशोर, सुनील केजरीवाल, सहित कई राजद नेताओं ने उनके निधन पर शोक वक़्त किया.थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.
वही बारात से लौट रही बस और ट्रक में भिड़ंत की घटना में अनुमंडल अस्पताल में भी कुछ घायलों को भर्ती करवाया गया जिनकी पहचान सारी निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार (20),भागवत पुर सरायरंजन निवासी भागवत तिवारी के पुत्र
विपिन तिवारी (50),फूलवरिया घाट सिंघिया निवासी राम चलित सहनी के पुत्र विनोद सहनी (52) के रूप में हुई है. सभी बस से बारात में गए थे. शादी के बाद बस से वापस सिंघिया लौट रहे थे इसी दौरान सरायरंजन थाना क्षेत्र के मोहन चौक खजुरी में बस और ट्रक में टक्कर में ये तीनो भी जख्मी हो गए.