बिहार:शादी के चौथे दिन दुल्हन का अपहरण,दुल्हन की मां की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाया गया
बिहार:Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के चौथे दिन ही दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. मामले को लेकर दुल्हन की मां की ओर से सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें अनिल कुमार, उसके पिता सुरेंद्र भगत व मां मीना देवी को आरोपित बनाया गया है. आवेदन में दुल्हन की मां ने कहा है कि उन्होंने अपनी लड़की की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र की एक गांव में की थी.
शादी के बाद लड़की की विदाई हो गयी. वहीं चौठारी के दिन दूल्हा-दुल्हन वापस लौटे. इसी बीच आरोपितों ने दुल्हन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. दुल्हन के पास नकद दस हजार, एक लाख अस्सी हजार रुपये के सोने व 23 हजार रुपये के चांदी का आभूषण भी था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि दुल्हन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.