दलसिंहसराय:माइक्रो बैंक के ऑडिटर की संदिग्ध स्थिति में मौत,स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के डैनी चौक के मुरही मिल के पास एक किराये के मकान में चल रहे जाइलो माइक्रो केयर फाउंडेशन की शाखा में ही ऑडिटर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.मृतक ऑडिटर की पहचान वैशाली जिला के राजा पाकर थाना क्षेत्र फरीदपुर निवासी सेवानिवृत सैनिक फुलास सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है.
केयर फाउंडेशन दलसिंहसराय के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि मृतक विकास कुमार पिछले तीन दिनों से शाखा के लेने देने की ऑडिट के लिए आए हुए थे.दिन भर शाखा और फिल्ड में ऑडिट के बाद बाहर से ही खाना खाकर शाखा में ही आकर सो जाते थे. बुधवार की रात भी वह बाहर से खाना खाकर करीब 8 बजे शाखा आकर शाखा के एक कमरे में सोने चले गए.मैं भी बाहर से ही खाना खाकर आकर दूसरे कमरे में सो गया था.गुरुवार की सुबह जब शाखा की सफाई करने के लिए महिला सफाई कर्मी आई तो उसने मुझे उठाया कि साहब के कमरे में बेड के पास उल्टी है.
तो मैने बोला साफ कर दो. जब सफाई कर्मी उल्टी साफ करने गई तो उसे शंका हुई मुझे फिर उठाने आई.जब मैने देखा तो विकास की मौत हो चुकी थी.
जिसके बाद मैने उनके स्वजन के साथ स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारी को इसकी दिया. इधर मृतक के बड़े भाई अभिनाश कुमार और फुफेरा भाई मिथिलेश सिंह ने भाई की हत्या का आरोप लगा रहे थे की किसी ने उसके भाई को जहर देकर मार डाला.घटना की सूचना के बाद दारोगा सुजीत कुमार , प्रणय सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत का कारण क्या था.