बिहार:बागेश्वर पीठाधीश्वर पंहुचे रामनगर,शुरू हुई हनुमंत कथा,कहा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है और सबको सीताराम का भगत
बिहार:गोपालगंज- बागेश्वर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज आज गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर गांव स्थित आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के लिए पधारे।श्री महाराज यूपी के कुशीनगर से सड़क मार्ग से संध्या के लगभग 5 बजे मठ पर आये जहां मठ के मठाधीस श्री हेमकांत जी महाराज व अन्य संतजनों के द्वारा बागेश्वर बाबा का स्वागत किया गया तब महाराज श्री मठ के अंदर गए व पूजा अर्चना करने के बाद सीधे मंच पर आ गए व कथा की शुरुआत की।
इस अवसर पर मशहूर महिला चिकित्सक डाँ शांति राय व मुख्य यजमान अजय राय द्वारा आरती की गई।बाबा नें कथा की शुरुआत में कहा कि जब बिहार में आने का कार्यक्रम बनता है तब कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है और लोग अनाप शनाप करने लगते है तो मैं सबको बता दू की मैं किसी पार्टी का नहीं हूं मेरे एक ही उद्देश्य है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है और सबको सीताराम का भगत बनाना है।श्री महाराज नें कहा कि बिहार से ही सबसे ज्यादा हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवाज उठेगी और यह कार्य पूर्ण होगा।श्री महाराज नें आगे कहा कि भगवान जो भी करते है अच्छे के लिए करते है भगवान के किये पर सवाल उठाना मूर्खता है भगवान के किये पर खुश होना चाहिए।
आप गुरु के द्वारा दिया गया ज्ञान के दीपक को पकड़ कर आगे बढ़ते रहे आपका कल्याण अवश्य होगा।श्री महाराज नें आगे कहा कि बिहार में कुछ लोग हमें गाली दे रहे है तो मै उनको बता दु की आप जितना गाली दीजिएगा मैं उतना ही बिहार में कथा करते रहूंगा और ज्यादा गाली दीजिएगा तो मैं बिहार में घर बना कर बस जाऊंगा।पांच दिनों तक चलने वाले इस कथा में देश के कोने कोने से लोग पधार रहे हैं