“तेजस्वी ने कहा-नौकरियों में डोमिसाइल और 65 फीसदी आरक्षण लागू करेंगे
पटना.राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि राजद के सरकार में आते ही एक महीने के अंदर नौकरियों में 100 फीसदी डोमिसाइल और 65 फीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा। वे बुधवार को युवा राजद द्वारा आयोजित युवा चौपाल को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश राजद युवा अध्यक्ष राजेश यादव ने की।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने की फीस माफ करेंगे। युवा आयोग का गठन करेंगे। उन्होंने युवाओं को कहा कि नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो सरकार बदलें। अभी प्रदेश भगवान भरोसे चल रहा है। बिहार में प्रति 1 लाख विद्यार्थी पर मात्र 7 कॉलेज हैं। अच्छी शिक्षा लेने के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है। राज्य के 534 प्रखंडों में से करीब 400 में डिग्री कॉलेज नहीं है। उन्होंने दावा किया कि राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा हैं। यह युवाओं का प्रदेश है और मुख्यमंत्री भी युवा चाहिए। युवा विरोधी, पेपर लीक करने वाली, निकम्मी और लाठी मार सरकार, बीमारू सरकार नहीं चाहिए।
इस मौके पर राजेश यादव ने मांग की कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिले। राजद के युवा कार्यकर्ताओं को राजनीति में आने का अवसर मिले। कार्यक्रम में राजद विधायक तेज प्रताप यादव, सांसद अभय कुशवाहा समेत कई युवा नेता उपस्थित थे।