बिहार में कामवाली के चक्कर में तीन माह की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या,कमरे में डेडबॉडी पड़ी मिली
बिहार :मुजफ्फरपुर.आमगोला निवासी कपड़ा कारोबारी शिवेश चंद्र सिंह की पत्नी डॉली की संदिग्ध स्थिति में डेडबॉडी घर में मिली। बुधवार की सुबह डॉली की मौत की सूचना पर उसके मायके वाले आमगोला पुलिस आउट पोस्ट के पीछे शिवेश के आवास पर पहुंचे। कमरे में डेडबॉडी पड़ी थी। गले व चेहरे पर निशान देख कर मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आमगोला नाका के पास डेडबॉडी रख रोड जाम कर दिया। ससुराल के ही घर में डॉली का अंतिम संस्कार करने पर मायके वाले अड़ गए। शिवेश पत्नी की मौत हार्ट अटैक से बता रहा था। यह उसके ससुराल वाले मानने के लिए तैयार नहीं थे।
उसके घर में लगे सीसी कैमरे की जब जांच की गई तो शिवेश पर संदेह गहराया। उसके अलावा उसके घर में िकसी ने एंट्री नहीं की। पुलिस ने शिवेश को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की जांच में कामवाली के चक्कर में पत्नी को रास्ते से हटाने की बात सामने आ रही है। देर रात तक शिवेश से पुलिस पूछताछ में जुटी रही।
पूछताछ में सीधे तौर पर शिवेश पत्नी की हत्या को नहीं स्वीकार किया। पुलिस का कहना है कि सीसी कैमरा खंगालने से उसके घर में कोई दूसरा व्यक्ति का आना-जाना नहीं हुआ है। गला पर साक्ष्य मौजूद है। यह हत्या का मामला है। डॉली का दो-तीन बार पहले गर्भपात हो चुका है। तीन माह का फिर डॉली गर्भवती थी। डॉली की शादी 2019 में आमगोला नाका रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी शिवेश चंद्र सिंह से हुई थी। मायका पक्ष ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा िकया।
मायके वालों का कहना है कि 6 माह पहले डॉली के पति ने 6 माह पहले काम करने वाली महिला को रखा। दोनों में चक्कर चलने लगा। डॉली को पता चला तो उसने विरोध किया। तब पति ने कहा था कि तलाक ले लो। डॉली इसके लिए तैयार नहीं थी। इस वजह से पति उसे लगातार प्रताड़ित करता और मारते-पीटते रहता था। कहा िक इसके पहले भी डॉली गर्भवती हुई थी, लेकिन उसका मिसकैरेज हो गया था। घटना मंगलवार रात की है, लेकिन उन्हें बुधवार सुबह ससुराल से फोन कर बताया गया िक डॉली की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर ही रहने के कारण मायकेवाले तत्काल बेटी के ससुराल पहुंच गए। उन्हें शव जमीन पर पड़ा मिला। डॉली के गले और चेहरे पर गहरे जख्म के िनशान थे। मायके वालों की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के साथ नगर एसडीपीओ सीमा देवी भी वहां पहुंचीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मायका पक्ष को सौंप दिया। वे लोग शव लेकर डॉली के ससुराल पहुंचे। वे वहीं पर अंतिम संस्कार की मांग कर रहे थे। लेकिन, ससुराल वालों ने दरवाजा बंद कर लिया। इस पर मायके वालों का गुस्सा और बढ़ गया। उनलोगों ने िफर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे दरवाजा नहीं खोले। इसके बाद मायके वालों ने शव को लेकर आमगोला टीओपी के पास सड़क जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।