“RPF ने CPR देकर बचाई यात्री की जान:मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आया हार्ट अटैक
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया। रेल पुलिस ने किसी तरह उसकी जान बचाई। पुलिसकर्मी संतोष कुमार झा ने सही समय पर यात्री को CPR दिया, तब यात्री को होश आया। पीड़ित को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया और परिजन को सूचना दी गई।
पीड़ित की पहचान मधुबनी के फुलपरास गांव निवासी संजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। जिनके पास सामान्य कोच का टिकट था। उन्हें नरकटियागंज जाना था। संजय प्लेटफार्म नंबर-2 से 6 पर जा रहे थे। उन्हें ट्रेन 13211 पकड़नी थी। 6 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले वो ओवरब्रिज पर चक्कर खाकर गिर गए।
सदर अस्पताल में डॉक्टर ने कहा कि ‘संजय को हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के बाद, हर सेकेंड महत्वपूर्ण है। अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है और उसे तुरंत CPR (Cardiopulmonary resuscitation) नहीं मिलता है, तो उसके बचने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) के अनुसार…
4-6 मिनट में CPR मिलने पर 90-100% बचने की संभावना।
6-10 मिनट में CPR मिलने पर 50-70% बचने की संभावना।
10 मिनट से अधिक समय के बाद CPR मिलने पर 10-30% बचने की संभावना।
ये आंकड़े औसत हैं और व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य की स्थिति और हार्ट अटैक की गंभीरता जैसे कारकों पर निर्भर करते हैं।