समस्तीपुर:NH-28 पर एक ऑटो से भारी मात्रा में हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार:मोकामा में बेचने के लिए ले जा रहा था
समस्तीपुर जिले की मुसरीघरारी पुलिस ने सोमवार शाम चौसीमा के पास NH-28 पर एक ऑटो से भारी मात्रा में हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार वार्ड-6 मोहल्ला निवासी निर्धन पासवान के बेटे पप्पू कुमार उर्फ प्रेम बाबू के रूप में की गई है।
गिरफ्तार युवक हथियार का तस्कर है। जिसके पास से 4 देसी पिस्टल के अलावा 8 मैगजीन, 62 कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने ऑटो को भी जब्त किया है। जिससे वह समस्तीपुर से मोकामा जा रहा था।
एएसपी संजय पांडे ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में एक हथियार तस्कर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग -28 के चौसीमा के सामने वाहन चेकिंग शुरू किया।वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से जा रहे युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। जिसके बाद हथियार बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि यह एक पेशेवर हथियार तस्कर है। इस पर पहले भी बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र में हथियार तस्करी का मामला दर्ज किया जा चुका है। विभिन्न क्षेत्रों से हथियार की खरीदारी कर मोकामा में अच्छे दाम पर बेचता था।
समस्तीपुर के मो. तोहिद से खरीदी थी हथियार
युवक ने समस्तीपुर के ही तोहिद नामक युवक से हथियार खरीदी थी। उसे मोकामा ले जाकर बेचता। युवक के अनुसार वह लंबे समय से हथियार का धंधा कर रहा। हालांकि युवक ने यह नहीं बताया कि तोहिद से समस्तीपुर में कहां पर उसने हथियार की खरीदारी की थी।