शादी के तीसरे दिन ज्वेलरी-कैश लेकर दुल्हन फरार, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर किसी के साथ भाग गई
मुजफ्फरपुर के नगर थाने में सीतामढ़ी के रहने वाले युवक ने पत्नी पर केस दर्ज कराया है। युवक ने बताया- ‘मैं अपनी पत्नी के साथ बोकारो जा रहा था। ट्रेन पकड़ने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे। यहां से पत्नी शादी में मिले 10 से 12 हजार रुपए और 50 से 60 हजार रुपए के ज्वेलरी लेकर भाग गई।’पीड़ित अमित कुमार सीतामढ़ी के छोड़हटिया गांव का रहने वाला है। उसकी शादी 21 फरवरी को शिवहर के बसंतपट्टी की रहने वाली खुशबू कुमारी (24) से सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में हुई थी।
एक दूसरे को माला पहनाते अमित और खुशबू।
अमित ने बताया कि ‘खुशबू के गांव में मेरी बुआ रहती है। उन्होंने ही मेरी शादी तय कराई थी। खुशबू के पिता बिगन राम पेशे से मजदूर हैं। खुशबू उनकी इकलौती बेटी है। जब वो मुजफ्फरपुर जंक्शन से गायब हुई, तो मैं उसके घर भी गया। लेकिन वह वहां नहीं मिली। ससुर ने बताया कि मुझे नहीं पता है वो कहां और किसके साथ गई है।’
24 फरवरी को रात 2 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से गायब हुई दुल्हन
अमित ने बताया कि ’24 फरवरी को वह पत्नी के साथ रात करीब 2 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा था। यहां से मौर्या एक्सप्रेस पकड़कर बोकारो जाना था। जब वो जंक्शन के बाहर गाड़ी से उतरकर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान पत्नी गायब हो गई।’
अमित ने कहा-
काफी देर तक पत्नी की तलाश की। इसके बावजूद खुशबू का कुछ पता नहीं चला, तो मैंने पहले अपने परिजन को घटना की जानकारी दी और फिर RPF से भी मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली तो घर लौट आया।
1 मार्च को नगर थाने में दर्ज करवाई FIR
अमित बोकारो के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता है। उसने बताया- ‘अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 1 मार्च को मुजफ्फरपुर के नगर थाने में मामला दर्ज कराया।’
‘पत्नी अचानक से नहीं भागी है, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत फरार हुई है। खुशबू के पास फोन नहीं था। उसने मेरे फोन से एक दो बार अनजान नंबर पर कॉल किया था। जब उस नंबर से दोबारा मेरे मोबाइल पर कॉल आया, तो मैंने पूछा कि क्या ये तुम्हारे जानने वाले का नंबर है, तो उसने कहा कि नहीं मैं नहीं जानती हूं। मुझे शक हुआ, लेकिन ध्यान नहीं दिया।’
‘पत्नी के गायब होने के बाद उस नंबर पर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि खुशबू मेरे पास है।’
पीड़ित बोला- मेरी और खुशबू की ये दूसरी शादी
अमित ने बताया कि ‘मेरी ये दूसरी शादी है। साल 2013 में मेरी पहली शादी हुई थी। उससे दो बच्चे हैं। साल 2017 में जब दूसरा बच्चा हुआ, तो पत्नी को एनिमिया की शिकायत हो गई। उसकी तबीयत खराब रहने लगी। कई जगह इलाज कराया, लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई और 2017 में ही मेरी पत्नी का निधन हो गया।’
‘मेरी बुआ ने कहा कि मेरे गांव में एक लड़की है, जिसकी पहली शादी टूट चुकी है। 2021 में पहली शादी के बाद पति से उसकी अक्सर लड़ाई होती थी, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। तुम कहो तो मैं शादी की बात करती हूं। जब मैंने परिजन से बात की तो उन्होंने बच्चों के लिए शादी करने को कहा। फिर मैंने हां कर दिया।’