डीआरएम ने किया हसनपुर-बिथान रेलखंड का निरीक्षण,पैदल यात्री अंडर पास की मांग
बिथान : डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को निरीक्षण यान ओएचई से हसनपुर-बिथान रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म पर ओवर हेड वायर और बिजली पावर हाउस की गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बातें की. ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम के दो पैसेंजर गाड़ी को सुचारू रूप से परिचालन के लिए मांग रखी है. डीआरएम ने कहा कि विभागीय आदेश मिलते ही गाड़ी संख्या 75239/40 बरौनी-समस्तीपुर का बिथान से 75291/75294 का दरभंगा- हरनगर का बिथान से परिचालन चालू करने पर जल्द विचार किया जायेगा.
वहीं मालगाड़ी को जल्द चालू करने का बात कही. स्टेशन के सभी सम्पर्क पथ को स्टेशन से जोड़ने का निर्देश दिया. बिथान स्टेशन के पास बिथान बाजार से प्रखंड के कई गावं के लोगों को पैदल यात्री अंडर पास के लिए मांग करने पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी ने डीआरएम श्रीवास्तव को मूवमेंट और चादर भेंट कर सम्मानित किया. बिथान बाजार निवासी आकाश कुमार ने हसनपुर से पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा बिथान से जल्द से जल्द शुरू करने व रैक प्वाइंट मालगाड़ियों के संचालन बहाल करने के लिए निवेदन किया. मौके पर रेल अधिकारी एवं ग्रामीण आलोक कुमार, विनेश मुखिया, अमन कुमार, लक्ष्मीकांत निराला, मौजूद थे.
हसनपुर स्टेशन पर ओएचई का किया डीआरएम ने किया निरीक्षण
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने हसनपुर रोड स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने हसनपुर रोड स्टेशन पर विद्युत कर्षण तार की जांच की. ओवर हेड की जांच के लिए वह विद्युत कर्षण टावर यान पर चढ़ कर तार की स्थिति को देखा. अंगरघाट स्टेशन के एसएसपी डिस्ट्रीब्यूटिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन, रूट का मुआयना करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान स्टेशन के कर्मी पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त देखे गये.