Tuesday, March 4, 2025
Weather UpdatePatnaSamastipur

मौसम अपडेट:बिहार में अगले 3 दिनों में करवट लेगा मौसम, प्रचंड गर्मी और बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम अपडेट:Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर लगभग समाप्त हो चुका है और अब गर्मी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान पहले ही 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे गर्मी का असर महसूस किया जाने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बिहार के अधिकतर हिस्सों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है.

मार्च में तीव्र गर्मी, कुछ जिलों में लू के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के महीने में तापमान तेजी से बढ़ेगा और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों—बक्सर, अरवल, औरंगाबाद और रोहतास में लू चलने की संभावना है. अनुमान के मुताबिक, मार्च में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 5 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. हालांकि, 6 और 7 मार्च को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसमें अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8-9 मार्च को बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 8 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. इसके प्रभाव से 8 और 9 मार्च को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

4 से 6 मार्च के बीच तापमान सामान्य से अधिक रहेगा
मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 से 6 मार्च के बीच बिहार के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. तेज धूप और हल्की गर्म हवाओं के कारण दिन के समय लोगों को ज्यादा गर्मी का अनुभव हो सकता है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!