Tuesday, March 4, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर शहर के डॉक्टर राजीव मिश्रा की मैरिज एनिवर्सरी के 9 दिन बाद मौत:पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम

समस्तीपुर शहर के जाने-माने डॉक्टर राजीव मिश्रा का सोमवार देर शाम हार्ट अटैक से पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया। डॉ. मिश्रा की मौत की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।डॉक्टर राजीव मिश्रा हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे। सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद परिवार ने पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई।

डॉक्टर मिश्रा के पिता डॉक्टर आरपी मिश्रा शहर के जाने-माने डॉक्टर थे। राजीव मिश्रा की पत्नी भी डॉक्टर कनुप्रिया है। दोनों ने मिलकर शहर के मोहनपुर रोड में मेडिकाना नामक एक बड़े अस्पताल की स्थापना की थी। 22 फरवरी को ही हॉस्पिटल का स्थापना दिवस मनाया गया था। 22 फरवरी को ही उनकी मैरिज एनिवर्सरी भी थी।

कल अंतिम संस्कार किया जाएगा

बताया गया है कि डॉक्टर मिश्रा की बॉडी देर रात समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी कनुप्रिया सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रही हैं। वह रोटरी क्लब से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे थे। राजीव मिश्रा सर्जन थे। जबकि उनकी पत्नी कनुप्रिया गाइनेकोलॉजिस्ट है।

उधर उनकी मौत की सूचना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जीसी कर्ण, डॉ. हेमंत कुमार, डीआर सुप्रीयो मुखर्जी, डॉ. आरएन सिंह आदि ने दुख व्यक्त किया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!