प्राकृतिक गैस का भंडार:बिहार में यह जगह हो सकती है मालामाल,मिल सकता है गैस का भंडार,खुदाई शुरू
बिहार के आरा से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां जिले के शाहपुर में गंगानदी के किनारे वाले क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों को खोजने को लेकर खुदाई शुरू हो गई है. जिस जगह पर खुदाई हो रही है, वह पहले गंगानदी का बहाव क्षेत्र था. इस समय गंगानदी उस क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर है. सैटेलाइट डेटा के माध्यम से यह पता चला है कि यहां प्राकृतिक गैस और तेल के बड़े भंडार मौजूद हैं, जिसके बाद तीन साल पहले खुदाई कर मिट्टी के नमूने लिए गए थे.
भारत सरकार ने शुरू की जमीन की खुदाई
इससे पहले हैदराबाद की अल्फा जियो कंपनी, जो तेल और प्राकृतिक गैस के कुएं की खुदाई करती है, खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से प्राप्त तरत पदार्थ और मिट्टी के लिए गए नमूनों की जांच की. इसके आधार पर प्राकृतिक गैस तथा पेट्रोलियम उत्पाद की खोज के लिए भारत सरकार यहां खुदाई करा रही है.
माइनिंग क्षेत्र में जुड़ेगा आरा का नाम
यदि इस खुदाई में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक संसाधन प्राप्त होते हैं, तो क्षेत्र का नाम भी माइनिंग से जुड़ जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका भी निभाएगा.
कंपनी के अधिकारी ने क्या कहा?
खुदाई करने वाले कंपनी के अधिकारी ने कहा,” उक्त परियोजना पर भारत सरकार व बिहार सरकार के आत्मनिर्भर भारत प्रोग्राम के तहत यह कार्य कराया जा रहा है. पहले करीब तीन वर्ष पूर्व हैदराबाद की अल्फा जियो कंपनी द्वारा तीन किलोमीटर तक खुदाई की गई थी, जो करीब दो से तीन किलोमीटर भूमि के भीतर तक हुई थी. इसकी जांच आधार पर कुछ संकेत मिले हैं, जिसको लेकर भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के देवमलपुर गांव के मौजा में खुदाई का कार्य चल रहा है.”