“समस्तीपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत,भाई बोला- पति का था अफेयर,मारपीट भी..
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गोथरा निवासी कुंदन कुमार की पत्नी नेहा कुमारी (30) के रूप में हुई है। नेहा तीन बच्चों की मां थी। घटना की जानकारी तब मिली जब ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। मायके वालों की सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने रहुआ के पास से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति का चल रहा था अफेयर, पंचायत भी हुई
मृतका के भाई संजीव राजा ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2018 में हुई थी। पति कुंदन कुमार का सीतामढ़ी में एक लड़की से अफेयर चल रहा था। इस मामले में दो बार पंचायत भी हुई थी। कुंदन अक्सर पैसों की मांग करता था और नेहा के साथ मारपीट भी करता था।
संजीव ने बताया कि शाम 4 बजे उन्हें बहन की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। जब वो घर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। बाद में उन्हें रहुआ बूढ़ी गंडक नदी पर बुलाया गया, जहां बहन की मौत की खबर दी गई। ससुराल वालों का कहना है कि नेहा ने फांसी लगा ली, जबकि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर लाल बाबू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।