Monday, March 3, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय शहर में जिला स्तरीय कुश्ती महादंगल का आयोजन,बेगूसराय की जूही ने पटना की उजाला को हराया

दलसिंहसराय.शहर के अंबेडकर सब्जी मंडी बाजार समिति के मैदान में स्वामी विवेकानंद व्यवसाय संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही महिला पहलवान बेगूसराय की जूही और पटना की उजाला ने अपनी कुश्ती की कलाबाजी से लोगो को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

दिनों महिला पहलवान की पहलवानी देखने के लिए देर रात तक महिला दर्शकों की भीड़ जुटी रही। आयोजित प्रतियोगिता में बेगूसराय की जूही ने अपनी बेहतरीन कुश्ती काला का प्रदर्शन करते हुए पटना की उजाला को तीसरे राउंड में परास्त करते हुए महिला वर्ग में खिताब अपने नाम कर ली। जूही की पहलवानी ने एकबार साबित कर दिया कि महिला हर क्षेत्र में बेहरतीन प्रदर्शन कर सकती है। जूही की पहलवानी देख मौजूद दर्शक दंगल फिल्म की एक डायलॉग को दोहराते हुए कह रहे छोड़ी छोरे से कम नहीं होती…। वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग में दलसिंहसराय के पगड़ा गांव निवासी सुमन कुमार सिंह ने जलवा रहा।

सुमन ने विभिन्न वर्गों में अपनी कुश्ती काला का जौहर दिखाते हुए उत्तरप्रदेश से आए पहलवान बिच्छू को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। जबकि दूसरे स्थान पर चकहबीब के कुंदन कुमार, तीसरे स्थान पर सुल्तानपुर के सुमन सिंह, चौथे स्थान पर मकदमपुर के बिजली कुमार रहे। जिन्हें आयोजन समिति ने गदा के साथ नकद राशि के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इससे पूर्व कुश्ती महा दंगल का उद्घाटन अथिति डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा, पूर्व विधायक शील कुमार राय, उमेश राय, कमलाकांत राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किए।वही आयोजन समिति के विजय पहलवान, गोवर्धन राय विकास गिरि ने आगत अतिथि को पहलवानी की पहचान पाग बांधकर सम्मानित किए। निर्णायक की भूमिका जिला स्तरीय पहलवान अमित कुमार ने निभाई।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!