“आदर्श विवाह कर गांव में दहेज लेने वालों को दिया नए संदेश,कृष्णा एवं दीक्षा का विवाह सम्पन्न
हाजीपुर| राजापाकर प्रखंड के बेरई पंचायत के मटियारा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह सेवा निवृत जनसेवक के पुत्र कृष्णा कुमार एवं दीक्षा कुमारी का आदर्श विवाह 23 फरवरी को सम्पन्न हुआ। जिसके दहेज के रूप में इन्होंने एक रुपया भी नहीं लिये है।
उन्होंने 30 वर्ष पहले प्रण किया था बिना दहेज के ही शादी करेंगे। लड़का एनआईटी नागपुर से बीटेक करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर अपने गांव मे ही कार्य कर रहें है।