दलसिंहसराय:रोसड़ा पथ के अंगार बांध पर कई वाहनों की टक्कर में बुलेट सवार जख्मी
दलसिंहसराय.उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा पथ के अंगार बांध पर शनिवार की संध्या कई वाहनों की टक्कर में बुलेट बाइक पर सवार जख्मी हो गया। इस दौरान अंगारघाट पुलिस का बोलेरो पर सवार पुलिसकर्मी जख्मी होने से बाल बाल बचा। हालांकि जख्मी की पहचान हादसा स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी नही जान सका ।
सूत्रों की माने तो हादसा में पुलिस का बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि हादसा स्थल पर पहले एक कार व बुलेट बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस दलबल मौके पर पहुंचकर छानबीन कर ही रही थी कि समस्तीपुर की ओर से एक अनियंत्रित ट्रक मौके पर पुलिस वाहन के बगल से टकराते हुए भागने लगी। बताया जाता है कि इस दौरान ट्रक के विपरीत दिशा से आ रही ऑटो सहित कई वाहन उस ट्रक से टकरा कर असंतुलित हो गया।
हालांकि इस दौरान उपरोक्त ऑटो व अन्य वाहन में बैठे यात्री के आंशिक चोटिल होने के साथ ही जान बच गई। बताया जाता है कि इसके बाद पुलिस दल उस ट्रक का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पकड़ने में विफल रहा। इधर मामले में अंगारघाट एसएचओ दिव्यज्योति कुमारी ने बताई की ट्रक को पकड़ने के लिए रोसड़ा व अन्य थाना को कहा गया है। उन्होंने हादसा में जख्मियों के बारे में थाना से अलग रहने की विवशता बताते हुए जानकारी बाद में शेयर करना बताई।