बाबा अंबेडकर सब्जी मंडी के 5 साल पुरे होने पर भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
दलसिंहसराय,स्थानीय बाजार समिति स्थित बाबा अंबेडकर सब्जी मंडी परिसर में सब्जी मंडी व्यवसायिक संघ की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मंडी में आने वाले किसानों व व्यपारियों के लिए किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराने पर प्रशासन के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए
सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मंडी के पाँच साल पुरे होने पर स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा,होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा एंव मंडी में जितनी लाइट खराब है या जहाँ पर लाइट नहीं लगा है सभी जगहों पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी.
इसके साथ ही मंडी में साफ सफाई पर विशेष जोर देने, व्यवसाईयों का आई कार्ड बनाना,मंडी में आने वाले किसानो कि सुविधा के लिए विशेष ध्यान रखने कि बात कही गई.लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि मंडी में बिहार के अलावा बंगाल,असम,यूपी एंव बिहार से सटे नेपाल से भी व्यपारी सब्जी लेने आते है.मंडी में मूलभूत सुविधा नहीं रहने के कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बैठक में संघ के सचिव अनिल राय,उपाध्यक्ष विनोद कुमार ,कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,महेश प्रसाद,अशोक साह,मोहन साह, घूरन महतो, अनिल सिंह,अजित सिंह,गंगा प्रसाद सिंह,पप्पू राय,मुकेश राय,हरि सिंह,सुधीर कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह,श्याम बाबु सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.