दलसिंहसराय:पहला क्वाटर फाइनल मैच बलिया की टीम नाजिरगंज को हरा कर जीती
दलसिंहसराय |प्रखण्ड के कोनैला ठाकुरबाड़ी मैदान में चल रहे हैं महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट कोनैला का पहला क्वाटर फाइनल मैच शांति निकेतन बलिया और नाजिरगंज के बीच खेला गया। जिसमें नाजिरगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करते हुए नाजिरगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 20 ओवर के आखिरी गेंद पर में 168 रन पर ओल आउट हो गयी.
जिसमें सर्वाधिक रन दिलवर 17 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 4 छका शामिल थे वहीँ गोलू राजपूत ने 15 गेंदों में 22 रन की पारी खेली जिसमें 3 छके शामिल थे। जिसका पीछा करने उतरी बलिया की टीम जिसका शुरुआत कुछ अच्छा नहीं रहा लेकिन 17.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया,,जिसमें सर्वाधिक रन गुज्जर ने आखिरी विकेट के रूप में 21 गेंदों में 46 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाये,, इस प्रकार से 1 विकेट से से विजय प्राप्त करके बलिया की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी।
इस मैच के बेस्ट प्लेयर बलिया के गुज्जर हुए हुए जिन्होंने 21 गेंदों 46 रन अर्जित किए अपने टीम के लिए जिसमें 7 छका शामिल थे और 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट भी लिये,,जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रोफेसर सत्यसंध भारद्वाज और डाक्टर ओम प्रकाश जी के द्वारा दिया गया। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका में सद्दाम हुसैन एवं आसिफ सौहैल थे। उद्घोषक का कार्य नीरज राज ने किया। वहीं स्कोरिंग का कार्य अंकित झा एवं निरंजन ने किया।मौके पर आयोजन समिति के पुरषोंतम भारद्वाज ,, निरंजन झा,,जितेन्द्र ईश्वर,रमण ईश्वर,, नीलेश भारद्वाज, सुधांशु भारद्वाज,मनोज ईश्वर,,चन्दन कुमार इत्यादि उपस्थित थे…