“समस्तीपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव:कहा- संगठित होकर रहना जरुरी है,आगे बहुत बड़ी लड़ाई है
समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक तेज प्रताप यादव शुक्रवार देर शाम मोहिउद्दीन नगर पहुंचे। वह आरजेडी कार्यकर्ता रामहित राय की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजद में ऐसे सिपाही हैं जो किसी भी पद पर नहीं है लेकिन दल के लिए समर्पित हैं। ऐसे लोगों को दल के मुखिया जानते हैं।
युवाओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि संगठित होने की जरूरत है आगे बहुत बड़ी लड़ाई है। संविधान पर खतरा है। बिहार में जब राजद सरकार में थी तो बेरोजगारों को नौकरियां दी जा रही थी एक परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी लग जाए तो कम से कम पांच लोगों का कल्याण होता है।
युवाओं से संगठित होकर रहने की बात
उन्होंने युवाओं से संगठित होकर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जंगल राज बोलने वाले लोगों के सरकार में रोज हत्याएं लूट डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। लोग प्राथमिकी लेकर थाना पहुंचते हैं लेकिन वहां से लोगों को भगा दिया जाता। उनका कोई सुनने वाला नहीं है।इस दौरान उन्होंने लालू राज की याद दिलाते हुए लोगों को कहा कि एक वह भी समय था जब लोग थाना पर जाते थे तो चाय पी कर आते थे और अपना काम भी करवाते थे। वैसे ही सरकार की पुनः वापसी हो जो आम लोगों का काम आसानी से हो सके।
मोहिउद्दीन नगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की अटकलें
तेजप्रताप यादव के मोहिउद्दीन नगर राजद कार्यकर्ता की श्रद्धांजलि सभा में आने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव हसनपुर के बदले मोहिउद्दीन नगर से चुनाव लड़ सकते हैं। स्थानीय रजत कार्यकर्ताओं ने इसकी मांग भी रखी है।