Friday, February 28, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए NDA का शक्ति प्रदर्शन:मंत्री बोले- नीतीश ही नहीं पूरा बिहार पीएम मोदी का लाडला

समस्तीपुर.अब कोई चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने का इंतजार ना करें, आज से ही क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। आप जान लें कि चुनाव का बिगुल बज चुका है।’ ये बातें गुरुवार को समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि NDA नेताओं की चट्टानी एकता तो है ही, अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी ऐसी एकता दिखानी है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि NDA का ये कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज है। बगहा से शुरू हो सफर समस्तीपुर पहुंचा है। उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय है, इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए ये दिख भी रहा है।

दिलीप जायसवाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के धार्मिक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। जायसवाल ने याद दिलाया कि चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री रहते हुए भी धर्म को लेकर विवादित बयान देते थे। उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, वे देश और समाज के लिए बोझ हैं।

सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। आने वाला विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा। यहां से विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा।

सांसद शांभवी चौधरी बोलीं- बिहार के विकास के लिए NDA सरकार जरूरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर के NDA कार्यकर्ताओं ने मुझे बेटी मानकर वोट दिया। इसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट NDA को देकर बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार बनाएं। ये बिहार के विकास के लिए बेहद जरूरी है।कार्यक्रम को बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी एकजुट हैं। आज यहां की भीड़ ने एक जुटता का परिचय दिया है, तो अब कोई संकोच नहीं होना चाहिए। कार्यकर्ता समस्तीपुर की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने पिछले दिनों लोकसभा में पेश हुए बजट की चर्चा करते हुए कहा कि जब केंद्रीय बजट आया तो लोग कहने लगे कि ये बिहार का बजट है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला कहा तो इस लिहाज से अब पूरा बिहार उनका लाडला है, तो आप जान लें अब विकास ही विकास होगा।

NDA कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मंत्री विजय चौधरी।
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह से बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की गंगा बहा रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है। मंत्री महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के संदर्भ में कहा कि लोकतंत्र में सभी को राजनीति करने का अधिकार है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि धर्म एकजुटता सिखाता है और जो धर्म को लेकर बयानबाजी करते हैं, वे समाज में नफरत फैलाते हैं।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष बोले- नीतीश ने ही आरक्षण बढ़ाने का काम किया है

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि वे भारत रत्न जननायक की जन्मभूमि पर 2025 में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ आए हैं। तेजस्वी यादव के आरक्षण संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही आरक्षण बढ़ाने का काम किया है।कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा के विधायक राजेश कुमार, वीरेंद्र पासवान, एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी समेत पूर्व सांसद सदस्य में देवी एवं घटक दल के प्रदेश अध्यक्षों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष नीलम सहनी ने की। संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय कर रहे थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!