“गिट्टी लदे ट्रक से 10 लाख की शराब बरामद:समस्तीपुर में ट्रक छोड़कर चालक फरार होली के लिए लाया था
समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले की रोसरा पुलिस ने महुली चौर में छापेमारी कर होली के लिए स्टॉक किये जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। विदेशी शराब को एक ट्रक से अनलोड किया जा रहा था। बरामद की गई शराब की कीमत 10 लाख से अधिक की आंकी गई है।
रोसरा थाना अध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने बताया कि रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोसरा थाना क्षेत्र के महुली चौर में शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम में छापेमारी की तो पुलिस को देख कारोबारी वहां से फरार हो गए।
शराब की कीमत 10 लाख से अधिक
मौके से पुलिस ने एक गिट्टी लदे ट्रक पर छुपा कर रखा गया भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। बरामद की गई शराब को अनलोड किया जा रहा है।जसिकी कीमत 10 लाख से अधिक की होगी। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आगामी महीना होने वाले होली को देखते हुए कारोबारी शराब का स्टॉक कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके इन कामों पर पानी फेर दिया है।
गिट्टी के पीछे छुपा कर रखा गया था शराब का कार्टन
बताया गया है कि ट्रक पर आगे से गिट्टी लोड था जबकि गिट्टी के पीछे शराब का कॉटन छुपा कर रखा गया था। बरामद ट्रक झारखंड नंबर है जिसे माना जा रहा है कि शराब की खेप झारखंड से यहां भेजी गई थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर शराब की खेप किसने मंगवाई थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा।