दलसिंहसराय:86 रन से जीत कर आधरपूर की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
दलसिंहसराय,प्रखण्ड के कोनैला ठाकुरबाड़ी मैदान में चल रहे हैं महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट कोनैला का छठा लीग मैच विश्वनाथन 12 आधरपूर और तभका के बीच खेला गया.जिसमें आधरपूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 211 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
जिसका पीछा करने उतरी तभका की टीम 12.3 ओवर में 125 रन पर ओल आउट हो गयी. इस प्रकार 86 रन से विजय प्राप्त करके आधरपूर की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी.
मैच के बेस्ट प्लेयर आधरपूर के संदीप हुए जिन्होंने 21 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 चौका और 7 छके की मदद से 58 रन बनाये और 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट भी लिये.जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज ईश्वर और निरंजन महतो के द्वारा दिया गया.मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका में आसिफ सौहैल एवं त्रिलोकी थे.उद्घोषक का कार्य नीरज राज ने किया.वहीं स्कोरिंग का कार्य रंकज शर्मा एवं निरंजन ने किया.