“महाशिवरात्रि पर शहर के शिवालयों में खास तैयारी,थानेश्वर मंदिर को फूलों और रंग- बिरंगी रोशनी से सजाया गया
समस्तीपुर | महाशिवरात्रि पर शहर के शिवालयों में खास तैयारी की गई है। थानेश्वर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है। स्थानीय पुजारी ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। शाम 5 बजे मंदिर से शिव बारात निकलेगी। यह बारात थाना, कलेक्ट्रेट आवास, पटेल चौक गोलंबर होते हुए कलेक्ट्रेट और ओवरब्रिज के नीचे से होकर मंदिर लौटेगी।
रात में बाबा का विशेष श्रृंगार होगा। अल सुबह से जलाभिषेक शुरू होगा। शहर में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के रास्ते में बैरिकेडिंग रहेगी और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
बल एवं दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस बल के साथ ही वॉलंटियर्स भी तैनात रहेंगे।