Wednesday, February 26, 2025
BegusaraiSamastipur

“बछवाड़ा NH-28 पर दूध टैंकर और बारातियों की बस में टक्कर,दूल्हे के भाई सहित 4 की मौत

बेगूसराय में मंगलवार रात NH-28 पर बारातियों की बस और दूध टैंकर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 लोग गंभीर से घायल हैं। हादसे में दूल्हे के भाई की भी मौत हुई है।

टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस मौके पर पलट गई। वहीं, दूध का टैंकर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देर रात तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र में रानी गांव के पास हुआ है।

मृतक की पहचान उमेश दास के बेटे आदित्य कुमार, दो नाती चमथा निवासी सौरभ कुमार और गौरव कुमार, काजी रसलपुर निवासी सिकंदर दास के बेटे अमन कुमार के रूप में की गई है। आदित्य दूल्हे का भाई था।बारात दुलारपुर के बगल में स्थित काजी रसलपुर पंचायत के विका सुल्तान टोला से जा रही थी।

बारातियों को लेकर जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि उमेश दास के बेटे की शादी थी। गांव से 4-5 किलोमीटर आगे बढ़ते ही हादसा हो गया। इसी दौरान रानी हाईस्कूल के पास सामने से आ रहे दूध टैंकर से टक्कर हो गई।टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि ‘4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। 15 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। टैंकर का ड्राइवर-खलासी फरार है।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!