दलसिंहसराय:स्कूली बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से पुलिस की भुमिका को किया रेखांकित
दलसिंहसराय।पुलिस सप्ताह के अवसर पर शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रंगीन पेंटिंग्स के माध्यम से पुलिस की भूमिका और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को दर्शाया.बच्चों की पेंटिंग्स में पुलिस की यातायात सहित अन्य भूमिकाओं को दिखाया गया.
जिसमें अपराधियों को पकड़ना, लोगों की सुरक्षा करना, और यातायात नियमों का पालन करना आदि शामिल था.प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में पुलिस के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देना था.साथ ही यह प्रतियोगिता बच्चों की कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक मंच भी प्रदान करती है.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या कुमारी ,द्वितीय स्थान रितिका भारती ,तृतीय स्थान रोहित कुमार ,चतुर्थ स्थान निशिका कुमारी को कप तथा शेष तीस से अधिक प्रतिभागियों मेडल देकर थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम, दारोगा सुबोध कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया.
इस अवसर पर थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने कहा कि यह प्रतियोगिता पुलिस और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम थी.इसने बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में मदद की और उन्हें पुलिस की भूमिका के बारे में जागरूक किया. उस दौरान प्रख्यात चित्रकार मो सुलेमान, रमाकांत प्रसाद, सहित छात्रा छात्राएं उपस्थित थे.