गजब:यह हेलीकाप्टर हवा में नहीं, सड़क पर भरेगा फर्राटा, बिहारी ब्रेन का भी जवाब नहीं ।
सीतामढ़ी। आसमान में उड़ते हेलीकाप्टर तो आपने खूब देखे होंगे। चुनाव के दिनों में तो जरूर ही, लेकिन सड़कों पर फर्राटा भरने वाले हेलीकाप्टर की सवारी शायद ही की होगी। है न आश्चर्यजनक। यदि इस तरह के हेलीकाप्टर की सवारी करना चाहते हैं तो आपको आना होगा बिहार के सीतामढ़ी या बगहा। यहां के मैकेनिक ने ऐसा कमाल कर दिखाया है। यह शादी का मौसम है। ऐसे में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने इसी हेलीकाप्टर से पहुंच रहे हैं। लोगों के आकर्षण का केंद्र भी यह बना हुआ है। जो भी देख रहा है वह यह कहे बिना नहीं रह रहा, बिहारी ब्रेन का भी जवाब नहीं।
सीतामढ़ी व बगहा के मोटर कार को दिया हेलीकाप्टर का रूप
हूबहू हेलीकाप्टर की तरह दिखने के चलते शादी में हो रही खूब बुकिंग
विशेष डैशबोर्ड से संचालन
सीतामढ़ी के रीगा में मोटर मैकेनिक मनोज कुमार ने कार के आंतरिक भाग के साथ-साथ बाहरी लुक में भी बदलाव किया है। मनोज कहते हैं, हेलीकाप्टर के ब्लेड, लाइट, बैक फैन इत्यादि को चलाने और बंद करने के लिए डैशबोर्ड पर स्वीच दिया गया है। सामने से कई तरह की लाइट लगाई गई हैं। कार की पेंटिंग भी हेलीकाप्टर के लुक में की गई है। कार को पीछे से थोड़ा लंबा किया गया है। इसमें सेंसर भी लगाया जाएगा। इसे बनाने में 15 दिन का वक्त लगा है। इसी तरह पश्चिम चंपारण के बगहा में मोटर मेकैनिक गुड्डू शर्मा ने भी नैनो कार को हेलीकाप्टर का लुक दिया है। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया है। गुड्डू ने बताया कि इसके लिए सभी सामग्री की खरीद बगहा से ही की। यूट्यूब पर देखकर इसे हेलीकाप्टर का रूप दिया।
दूल्हा-दुल्हन की पहली पसंद
हेलीकाप्टरनुमा इस कार की शादियों में खूब मांग हो रही है। बगहा में बरात के लिए अब तक 21 बुकिंग हो चुकी है। सीतामढ़ी में भी इसकी मांग है। एक शादी की बुकिंग में 10-15 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। एक दूल्हे ने कहा कि घर के लोगों की इच्छा थी कि दुल्हन हेलीकाप्टर से घर आए। इसमें बैठने से उनकी इच्छा पूरी हो गई। मुजफ्फरपुर के एमवीआइ रंजीत कुमार ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के 182 ए के तहत मूल बनावट के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ करना कानून का उल्लंघन माना जाता है। इसके तहत 10 हजार रुपये जुर्माना का प्राविधान है।