Saturday, April 19, 2025
Samastipur

“ग्रामीण महिलाए इलेक्ट्रिक साइकिल पर अपना कारोबार को बढ़ावा देंगी,जीविका दीदियां चलाएंगी साइकिल

हाजीपुर.महिलाएं आज लगभग सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। अब ग्रामीण महिलाए इलेक्ट्रिक साइकिल पर अपना कारोबार को बढ़ावा देंगी। इसे लेकर वैशाली जिले के दो प्रखंड के 15 जीविका दीदी को आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसी उद्देश्य से इलेक्ट्रिक साइकिल दिया गया। समावेशी एवं सतत विकास की दिशा में प्रयास के तहत “स्त्री ” (स्त्री-इलेक्ट्रिक साइकिल के माध्यम से ग्रामीण उद्यमियों के लिए टिकाऊ परिवहन) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड एवं पीसीआई, भारत) प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के हाजीपुर व गोरौल की जीविका दीदियों को इलेक्ट्रिक साइकिल चार दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत दिया गया। जिससे महिलाएं साइकिल से अपने रोजगार और कारोबार को बढ़ावा देंगी।

कारोबार बढ़ावा के साथ आत्मनिर्भरता बनने मिलेगा मदद प्रोजेक्ट के माध्यम से जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की पहल है।

पर्यावरण अनुकूल एक बेहतरीन विकल्प है, जिसे विभिन्न जीविकोपार्जन गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रयास न केवल दीदियों के रोजगार और कारोबार को बढ़ावा देगा, बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता को नया आयाम देगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!