दलसिंहसराय शहर के अंबेडकर नगर में बिड़ला ओपस पेंट गैलरी का हुआ उद्घाटन
दलसिंहसराय शहर के अंबेडकर नगर में बिड़ला ओपस पेंट गैलरी का हुआ उद्घाटन हुआ.कंपनी के रवि संतोष, अभिषेक कुमार,मो.रिजवान,सुशील चमरिया,संदीप बंका,मुकेश सुरेखा,श्याम सुंदर बंका,ममता देवी बंका,इंद्रेश कुमार झा,इंद भूषण सिंह,सुनील केजरीवाल सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा फीता काट कर किया गया.
इस दौरान दीप प्रज्वलित भी किया गया.संदीप बंका ने बताया कि अंबेडकर नगर,कालीस्थान मोड़ पर स्थित आदित्य बिड़ला समूह द्वारा बिड़ला ओपस पेंट गैलरी के भव्य उद्घाटन आज किया गया है.
जिसमें बिड़ला कंपनी कि सभी तरह के पेंट 10% छूट के साथ उपलब्ध है.अत्याधुनिक पेंट्स, अभिनव फिनिश और बेजोड़ रंग पैलेट है.