“दलसिंहसराय में परीक्षा केंद्र से छात्रा हुआ अगवा,पुलिस ने आरोपी और चालक को हिरासत में लिया
दलसिंहसराय| उर्दू मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्र से अगवा किए गए छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग किशोर और स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लिया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी विनोद चौधरी की पत्नी गौरी देवी ने शनिवार शाम दलसिंहसराय थाना में बेटे विनय कुमार (16) के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही विनय बाहर निकला, स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। गौरी देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका दूसरा बेटा विक्रम कुमार गांव की एक लड़की के साथ लापता हो गया था।
लड़की के भाई ने फोन कर धमकी दी थी कि बहन को वापस भेजो, नहीं तो तुम्हारे बेटे को मार देंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहृत छात्र को बरामद कर लिया।