Sunday, February 23, 2025
Vaishali

“पत्नी से झगड़े के बाद घर से भागा युवक:अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने 3 घंटे में..

वैशाली जिले में युवक के अपहरण का मामला पूरी तरह से झूठा निकला। नगर थाना क्षेत्र के किला निवासी बिरेन्द्र पंडित ने 20 फरवरी को अपने बेटे चंदन कुमार के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली।

तीन घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और एक विशेष टीम गठित कर चंदन कुमार की तलाश शुरू कर दी। महज तीन घंटे के भीतर पुलिस ने चंदन को पटना के खगौल से बरामद कर लिया।

क्या थी असली वजह?

जांच में पता चला कि चंदन का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि रात में पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह खुद ही घर से निकल गया था। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया, जिससे परिजनों को लगा कि उसका अपहरण हो गया है।

पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश

पुलिस को बरामदगी के बाद चंदन ने पहले अपहरण की झूठी कहानी सुनाई, लेकिन तकनीकी जांच और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

मामले में दर्ज हुआ केस

नगर थाना पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 189/25 के तहत धारा 137(2)/140(3) बी.एन.एस. में केस दर्ज किया था। वैशाली पुलिस की तेजी से हुई जांच और कार्रवाई से मामला सुलझ गया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!