समस्तीपुर:रोसड़ा डीएसपी कार्यालय के अंदर टेबल पर शव को रखकर किया विरोध प्रदर्शन,वृद्ध की मौत पर हंगामा
समस्तीपुर:रोसड़ा : पुलिस व आरोपी के बीच कथित गठजोड़ के कारण 72 वर्षीय वृद्ध की मौत का आरोप लगा परिजनों ने उनके शव को रोसड़ा डीएसपी कार्यालय के अंदर टेबल पर रख दिया. इसके बाद कार्यालय में उपस्थित पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर देखते ही देखते रोसड़ा एवं विभूतिपुर थाने की दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल डीएसपी कार्यालय पहुंच गये. अप्रिय घटना की आशंका देखते हुए आनन- फानन में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पदाधिकारी ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
संयोगवश रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी अनुपस्थित थी. उनके परिजन पुलिस पदाधिकारी पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के देउधा गांव निवासी स्व. राम राघव राय के पुत्र राम सेवक राय उर्फ लाल बाबा की तबीयत अत्यधिक खराब थी. जिसका इलाज 20 फरवरी को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया था. इसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें अन्यत्र ले जा रहे थे.
– हसनपुर थाना क्षेत्र के देउधा गांव के थे मृतक
बताया जाता है कि इसी क्रम में उनकी मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के एक पुत्र एवं पौत्र ने टेंपो पर शव को लादकर डीएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां शव को उतारकर डीएसपी कार्यालय के अंदर बैठने वाले एक टेबल पर शव को रखकर चीत्कार मारकर रोने लगे. रोने की आवाज सुनकर कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई. मृतक के पुत्र एवं पौत्र हसनपुर थानाध्यक्ष पर पुलिस के साथ आरोपी के घूमने एवं गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगा रहे थे.
परिजनों का कहना था कि मृतक का अपने भाई से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसमें विगत नवंबर माह की घटना बताते हुए हसनपुर थाना में मारपीट से संबंधित दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया था. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक कई बार गुहार लगाने डीएसपी कार्यालय भी आये थे. परिजनों ने बताया कि डीएसपी ने हसनपुर थानाध्यक्ष द्वारा उनकी बात भी नहीं मानने की बात मृतक को कहते थे. जिस कारण मृतक आत्मदाह कर लेने की मौखिक रूप से बात कहा करते थे. मृतक के छोटे भाई से उनका विवाद चल रहा था. मारपीट की घटना से पूर्व भी उनके साथ कई बार मारपीट से संबंधित मामला दर्ज किया गया था.
– कई थाने की पुलिस ने डीएसपी कार्यालय पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा
मारपीट के कारण एक पैर में डॉक्टर द्वारा स्टील रॉड भी लगा हुआ था. जिस कारण पैदल भी चलने में उन्हें दिक्कतें होती थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाते रहते थे. जिससे पुलिस प्रशासन उनसे नाराज रहते थे. इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक के अपने भाई से जमीन विवाद चल रहा था. मौत की जानकारी मिली है. विधिसम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.